देहरादून: 11 साल के किशोर की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

0
1

देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 साल के बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है। किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 11 जनवरी को थाना सेलाकुई में इरफान निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका 11 साल का बेटा अरमान घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए थाना सेलाकुई पुलिस की ओर से टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बच्चे के घर के आसपास वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिससे पता चला कि बच्चे को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ले जा रहा है।

CCTV में कैद हुए आरोपी

पुलिस ने बच्चे के पिता को सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो पता चला कि उनके बेटे को बाइक में ले जाने वाला व्यक्ति अरबाज नाम का व्यक्ति का है। जो सेलाकुई में ही मजदूरी करता है। पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त सोहेल के साथ मिलकर 11 जनवरी को किशोर की सुद्वोवाला के जंगल में हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के शव को जंगल से बरामद कर लिया है।

बच्चे के पिता से हुआ था विवाद

पूछताछ में आरोपी अरबाज ने बताया कि वह सेलाकुई में मजदूरी का काम करता है। अरमान के पिता और वह आसपास ही रहते हैं। जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी। पूर्व में आरोपी का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था। इस वजह से बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

नशे में कर दी किशोर की हत्या

आरोपी ने बताया कि बच्चे के अपहरण वाले दिन दोनों ने शराब पी और बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल ले गए। जहां किशोर ने शोर मचाना शुरू किया। पहचाने जाने के डर से आरोपियों ने नशे में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे, जिससे कोई उन पर शक न कर सके। पुलिस ने सोहेल को भी अरेस्ट कर दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.