देहरादून: नत्थनपुर क्षेत्र की जनता का जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल..
देहरादून:रिंग रोड स्थित नत्थनपुर क्षेत्र की जनता ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोला है। क्षेत्र की जनता का दावा है कि लोगों के पानी का बिल पहले के मुताबिक कई गुना ज्यादा आ रहे हैं, जिसको लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बिलिंग सिस्टम सुधारने की विभाग को चेतावनी दी है।
क्षेत्र की जनता ने बताया कि कई बार मौखिक व लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते आज दिनांक 18/10/2024 को महावीर सिंह बिष्ट (सामाजिक कार्यकर्ता) के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता रिंग रोड़ स्थित जल संस्थान के कार्यालय में गए। इस दौरान लोगों ने सवाल किए की पानी के बिल इतना अधिक किस आधार पर आ रहे हैं ? उनकी मीटर रीडिंग किस प्रकार से की जा रही है ? एवं जिन उपभोक्ताओं को पानी के बिल प्राप्त नहीं हो रहे हैं उन्हें बिल किस प्रकार से प्राप्त होंगे? उन्हें बिल की सूचना किस प्रकार से प्राप्त होगी? आदि विषय में कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा से बात की गई ओर उन्हे इस सबंध में ज्ञापन भी दिया गया।
ज्ञापन देते समय महावीर सिंह बिष्ट (सामाजिक कार्यकर्ता) अग्रिम सुंदरियाल, सूरज शर्मा, महेंद्र सिंह बिष्ट, यशवीर चौधरी, उपेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र की जनता ने विभाग को चेतावनी दी है कि है शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।