देहरादून में दर्दनाक हादसा: बस और लोडर ऑटो की जोरदार टक्कर, दो बच्चों की मौत

देहरादून।उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ देहरादून के विकासनगर से भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा समेत दो की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिलीं जानकारी के अनुसार, देहरादून के सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर भीषण हादसा हुआ है। बस और लोडर के बीच भिड़ंत हुई है। लोडर सड़क से नीचे पलटा है, जबकि बस सड़क पर पलटी है।
हादसे में दो से तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं हादसे में दो बच्चों के मरने की सूचना है। लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं है।