देहरादून: फेसबुक पर विज्ञापन देख आया लालच, शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी

0
2

देहरादून। राजधानी देहरादून में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर सस्ते रेट पर शेयर खरीदकर मोटा मुनाफा का लालच देकर एक युवती से 57 लाख रुपए ठग लिए।

जानकारी के अनुसार राजपुर रोड निवासी युवती शिवानी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 15 जुलाई को युवती ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर संबंधित जानकारी दी हुई थी। युवती ने संपर्क करने पर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ा गया जिसमें 200 लोग पहले से जुड़े हुए थे। उसके बाद ग्रुप के एडमिन राजेश शर्मा ने युवती से संपर्क कर एक लिंक भेजा, जिसमें शेयर मार्केट संबंधित एक एप डाउनलोड कराया गया।

साइबर ठगों ने इसी एप पर निवेश करने को युवती को कहा और कहा कि शेयर खरीदने पर उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। साइबर ठग ने युवती से 22 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कुल 57 लाख रुपए जमा करवा दिए। लेकिन जब युवती ने धनराशि निकालने का प्रयास किया तो वह निकल नहीं पाई। उसके बाद युवती ने राजेश शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने भी फोन नहीं उठाया और व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया। तब जाकर युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.