नई दिल्ली।साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र स्थित देवली गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। वारदात उस समय में हुई जब घर का बेटा, बंटी (अर्जुन) मॉर्निंग पर गया था। उस वक्त घर पर उसकी मां, पिता और बहन तीन लोग थे। तभी किसी ने घर में घुसकर तीनों पर चाकू से वार किए।
हरियाणा का रहने वाला है परिवार
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि चिल्लाने की आवाज सुनकर वह दौड़े आए तो उन्होंने घर में 3 लाशें देखी और बेटे को बेहोश देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों के नाम 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल, 23 वर्षीय कविता है। आज मृतक पति-पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी। पीड़ित परिवार मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कई सालों से परिवार दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में रह रहा था। प्राथमिक जांच में तीनों की गर्दन पर चाकू के वार के निशान मिले हैं।
वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हत्यारे का पता लगाया जा रहा है।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया
उन्होंने X हैंडल पर लिखा, ‘नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं…. ये बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। हर रोज़ दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियाँ जा रही हैं। और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं। क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?’