चमोली: नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक बिजनौर से गिरफ्तार
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर (घाट) में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक आरिफ को पुलिस ने देर रात बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का उपयोग किया। अब युवक को चमोली लाया जा रहा है, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा।
मामले को लेकर नंदानगर बाजार आज भी बंद रहेगा। नगर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना से नाराज लोगों और व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकाला और कई दुकानों में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि अश्लील हरकत करने वाला आरोपी दूसरे समुदाय का है। वह नाई का काम करता है।
बता दें कि 24 वर्षीय आरोपी आरिफ नंदानगर में नाई का काम करता था। बीते 22 अगस्त को युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे किए और छेड़ाछाड़ की कोशिश की। जिसकी शिकायत लड़की ने अपनी मां से की। घटना वाले दिन पीड़ित लड़की के पिता नंदानगर से बाहर गए थे। ऐसे में 26 अगस्त को पीड़िता के पिता जब घर लौटे तो परिवार में किसी ने भी छेड़छाड़ वाली बात लोकलाज के भय से उन्हें नहीं बताई। 31 अगस्त को लड़की की माँ ने अपने पति से बेटी के साथ हुई घटना के बारे में ज़िक्र किया। तो पीड़िता के पिता ने नंदानगर थाने में आरोपी नाई के ख़िलाफ़ तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के मिलने के बाद जहां विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं ने धरना देकर शीघ्र कारवाई की मांग की है।