उत्तराखंड में डबल मर्डर: प्रसाद कारोबारी की हत्या, साले ने जीजा को डंडे से पीटकर मार डाला

0
65

हरिद्वार।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकुल क्षेत्र में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त महेश के रूप में हुई है, जिसकी प्रसाद की दुकान थी।

मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया प्रसाद विक्रेता के सिर पर चोट है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त महेश उर्फ़ कल्लू निवासी टंकी नंबर 6 मायापुर के रूप में हुई है, जो हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसाद विक्रेता था। बताया जा रहा है कि महेश के मुंह और सिर पर पत्थरों से बुरी तरह वार किए गए हैं। प्राथमिक दौर पर पुलिस मान कर चल रही है ,कि देर रात को ही महेश की हत्या की गई होगी। महेश का शव प्रसाद की दुकान के अंदर फोल्डिंग कॉट से बरामद हुआ। उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।

श्यामपुर में जीजा की हत्या:- वहीं श्यामपुर के चंडी बस्ती में जीजा साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्गेश की मौत हो गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.