केदारनाथ के लिए आठ अप्रैल से शुरू होगी हेली बुकिंग सेवा, करना होगा ये काम…

0
2

देहरादून।उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि हर साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है। ऐसे में इस यात्रा सीजन में दौरान 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री 8 अप्रैल से आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग का करवा सकते हैं।

इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना होगा। दरअसल, पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है। जिसके तहत सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया तय किया गया है। हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।

दरअसल, साल 2024 के दौरान हेली सेवाओं का कारोबार करीब एक अरब 10 करोड़ रुपए से अधिक का था. साथ ही पिछले साल हेली सेवाओं के जरिए 1 लाख 28 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ये आंकड़ा इस साल डेढ़ लाख से अधिक पहुंच सकता है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.