हरिद्वार: प्रेमनगर घाट के नजदीक गंगा में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
1

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम घाट के पास गंगा में एक महिला का तैरता हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे। तभी पीछे गंगा में एक महिला का शव बहकर प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया। शव को देखकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी। सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस और जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है। फिलहाल महिला की पहचान का प्रयास कराया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.