उत्तराखंड: ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत

0
103

टिहरी।उत्तराखंड के टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है। ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन सुंदरलाल (47) निवासी ग्राम तुनेटा अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे। तभी अचानक कई ततैया ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया। सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन इसके बावजूद दोनों पर ततैया का हमला जारी रहा। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह दोनों को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों का उपचार किया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद से सुंदरलाल के परिवार सदमे में है। इसके साथ ही गांव में शोक की लहर है।

Comments are closed.