उत्तराखंड: पांच जिलों में 24 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले

  • एक भी मौत नहीं, 23 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
  • 320 मामले सक्रिय, रिकवरी दर पहुंचा 95.99 प्रतिशत

देहरादून। 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड के पांच जिलों में 24 नये कोरोना के मरीज पाए गए। आज शनिवार को 23 लोग कोरोना की बीमारी से जंग जीतकर अपने घरों को लौट गए है। कोरोना महामारी से किसी जान नहीं गई है। 320 सक्रिय मामले हो गए है। जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 18798 लोगों की आज निगेटिव रिपोर्ट आई। इसके अलावा 18690 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आज 8 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया। अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उधमसिंहनगर में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या शून्य रही। बागेश्वर एक, चंपावत 6, देहरादून 5, पिथौरागढ़ 4 और सर्वाधिक उत्तरकाशी में 8 कोरोना संक्रमित पाए गए। रिकवरी दर 95.99 पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here