उत्तराखंड में धीरे-धीरे घट रहे कोरोना संक्रमति

  • आज 2903 कोरोना संक्रमति मिले, 64 लोेगों की मौत
  • एक दिन में 8164 लोगों के स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से छुट्टी
  • 57929 लोगों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा उपचार

देहरादून। उत्तराखंड में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लग गया है। आज 2903 नये संक्रमित पाए गए और 64 लोगों की मौत हो गई। रिकवरी दर भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। 77.76 फीसदी हो गई है। आज 8164 लोगों के स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 57929 एक्टिव केसेज चल रहे हैं। जो पहली लहर के मुकाबले काफी अधिक हैं। जिलवार आज की रिपोर्ट इस प्रकार से है। अल्मोड़ा 211, बागेश्वर 40, चमोली 160, चंपावत 89, देहरादून 610, हरिद्वार 465, नैनीताल 256, पौड़ी 297, पिथौरागढ़ 112, रुद्रप्रयाग 131, टिहरी 281, उधमसिंहनगर 183 और उत्तरकाशी में 58 कोरोना के मरीज के पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here