कोरोना कोहराम: 197 मौतों से दहला उत्तराखंड

  • 80 हजार एक्टिव केसेज, 5654 कोरोना के नये संक्रमित आए
  • 4806 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने आज 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा मौतों की जिंदगी छीन ली है। यह अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है। शनिवार को 197 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कोरोना के पाॅजिटिव मरीजों की रफ्तार घट रही है। आज 5654 कोरोना के नये संक्रमित मरीज आए गए और कोरोना की जंग जीतकर 4806 लोग अपने घरों को लौट गए हैं। लेकिन एक्टिव केसज की भरमार है। अब भी 80 हजार लोगों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। रिकवरी दर 68.32 प्रतिशत है।
आज जिलावार कोरोना रिपोर्ट इस प्रकार है। देहरानदून 1423, नैनीताल 1037, अल्मोड़ा 339, बागेश्वर 138, चम्पावत 42, चमोली 215, हरिद्वार 464, पौड़ी 482, पिथौरागढ़ 246, रुद्रप्रयाग 51, टिहरी 405, उधमसिंहनगर 384 और उत्तरकाशी में 428 कोरोना के मरीज पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here