इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग में भी बाइडन अव्वल

वाशिंगटन। अमेरिका में जो बाइडन को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनने के लिए राष्ट्रपति निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों में बैठक कर मतदान किया। इलेक्टर्स ने बाइडन को ही बहुमत दिया। उन्हें कुल 306 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं।
जॉर्जिया के 16, एरिजोना के 11 और नवादा के 6 इलेक्टर्स बाइडन के पक्ष में मतदान कर चुके थे। कुल परिणाम मिलने के बाद वाशिंगटन भेजे जाएंगे, जिसकी गणना छह जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में संसद के संयुक्त सत्र में होगी। चुनाव हार चुके मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी विजेता होने का दावा कर रहे हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अमेरिका में ‘एक गैर कानूनी राष्ट्रपति’ नियुक्त होने से चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here