Almora Accident: सीएम धामी ने सभी कार्यक्रम किए रद्द, जानेंगे घायलों का हालचाल, मृतकों की सूची आई सामने

0
44

देहरादून। अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को रामनगर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली में अपनी सभी महत्वपूर्ण बैठक और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम कुछ ही देर में दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट उधमसिंह नगर के लिए रवाना होंगे। पंतनगर एयरपोर्ट उधमसिंह नगर से सीएम धामी सीधे घटना स्थल पर भी जा सकते हैं और हॉस्पिटल में भर्ती घायलों को हाल चाल भी लेंगे।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

देखें मृतकों की सूची

Comments are closed.