उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती… फिर प्यार, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
नैनीताल।मुरादाबाद के एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए रामनगर की विवाहित महिला से दोस्ती की। आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि एक साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर अब्दुल समद निवासी पीर का बाजार गली नंबर दो करूला मुरादाबाद से हुई। दोनों के बीच बाते होने लगी। फिर आरोपी उस से मिलने के लिए रामनगर आने लगा और दोनों को प्यार हो गया। रामनगर आकर आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके साथ ही उसने महिला की अश्लील फोटो भी खींच ली। जब महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। महिला को उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।