देहरादून में पहली बार आयोजन होने जा रहा Uttarakhand Premier League, जानें कब से होगा शुरू…कितनी होगी प्राइज मनी
देहरादून। उत्तराखंड में UPL(uttarakhand premier league) की तारीखों का आगाज हो गया है। इस लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेटर भी शामिल होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की तरफ ये इस लीग की शुरुआत की जा रही है। टी-20 की ये लीग 15 सितंबर से शुरू होगी। ये लीग 22 सितंबर तक चलेगी। जिसमें महिला और पुरुष टीम के टोटल 16 मैच होंगे। इसकी ओपनिंग सेरिमनी पर पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू परफॉर्मेंस देंगे।
बता दें कि इस लीग के मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें भारतीय क्रिकेटर राजन कुमार, आकाश मधवाल, कुनाल चंदेला, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी शामिल है। आईपीएल की तरह ही यूपीएल के पहले संस्करण में टोटल आठ टीमों के बीच मैच होंगे।
यूपील में भाग लेने वाली टीमों में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, देहरादून वॉरियर्स, यूएसएन इंडियंस, नीताल एसजी पाइपर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन आदि टीमें शामिल है। आठ में से पांच टीमें पुरुषों की और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। यूपीएल में पुरुष विजेता टीम को 25 लाख रूपए तो वहीं रनरअप को 115 लाख रुपये की इनाम राशी दी जाएगी। तो वहीं महिलाओं में से विजेता टीम को सात लाख तो वहीं रनरअप टीम को तीन लाख रुपए दिए जाएंगे।
इसके अलावा लीग में मैन ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द सीरीज को जय हिंद इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड उधम सिंह नगर की ओर से एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल और एक हाई स्पीड स्कूटर दिया जाएगा। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे। देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी।