उत्तराखंड: हेल्थ क्लब में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, चार महिलाओं समेत नौ लोग गिरफ्तार

0
2

हरिद्वार/रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस की टीम ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं और 5 पुरुष को गिरफ्तार किया है

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और थाना स्तर पर पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच AHTU को सूचना मिली कि पिरान कलियर क्षेत्र में हेल्थ क्लब की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।

एसएसपी डोबाल के मुताबिक AHTU और पिरान कलियर थाना पुलिस ने हेल्थ क्लब पर छापा मारकर वहां से चार महिलाओ और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों के नाम बॉबी और अय्यूब है। यह दोनों पिछले लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। दोनों गरीब महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे देह व्यापार करते हैं

Enews24x7 Team

Comments are closed.