पलायन को रोकने के लिए धामी सरकार का प्लान, इस योजना से युवाओं को जोड़ने की हो रही तैयारी

0
76

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य में होमस्टे योजना को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत धामी सरकार ट्रैकिंग रूट्स पर होमस्टे बनाने वालों को अनुदान देगी। टूरिस्ट न होने की स्थिति में भी सरकार होमस्टे संचालकों को रोजाना ₹60 प्रति कमरे के हिसाब से पेय करेगी।

होमस्टे के लिए धामी सरकार देगी अनुदान…

उत्तराखंड में ट्रेकिंग रूट्स और ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेंटर के दो किलोमीटर के दायरे में होम स्टे के लिए नए भवन बनाने पर प्रति कमरे ₹60,000 का अनुदान मिलेगा, बशर्ते भवन में शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी हों। पहले से बने भवनों के कमरों को सजाने के लिए ₹25,000 तक की मदद दी जाएगी। धामी सरकार की इस योजना का मकसद पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और स्थानीय निवासियों की भागीदारी बढ़ाना है, जिसे ‘मेरी योजना-मेरी सरकार’ कार्यक्रम के तहत लागू किया गया है।

पहाड़ से हो रहे पलायन पर होगा नियंत्रण…

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाय। यह योजना न केवल पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगी और पलायन पर नियंत्रण लगाने में मदद करेगी। योजना के तहत भवनों के निर्माण में पहाड़ी और स्थानीय स्थापत्य शैली को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ ही होम स्टे संचालकों के लिए अपने परिवार के साथ वहां रहना अनिवार्य होगा जिससे पर्यटक स्थानीय संस्कृति से जुड़ सकेंगे।

Leave a reply