चेन्नई।साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है। एक्टर बीते कई समय से इस बात को लेकर चर्चा में थे कि वह राजनीति में उतरने जा रहे हैं। थलापति विजय ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम भी अनाउंस कर दिया है। विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम रखा है। इसके साथ ही विजय ने एक स्टेटमेंट इशू किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है।
विजय ने अपने स्टेटमेंट में कहा-हम अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कझगम’ को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है, साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।