ऋषिकेश: नहाते समय गंगा नदी में डूबा युवक, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान
ऋषिकेश में गंगा में नहाने के दौरान एक व्यक्ति गंगा में डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। व्यक्ति की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार सुबह की है। मिली जानकारी की अनुसार, युवक ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के अपने स्टाफ के साथ तपोवन घूमने आया हुआ था। इसी बीच ऋषिकेश गंगा में नहाते समय अचानक नदी में बह गया है। ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए हुए थे। जिनमें से 10 व्यक्ति आज यानी शुक्रवार की सुबह नीम बीच पर नहाने लगे। इस दौरान नहाते समय केरल का 27 वर्षीय आकाश नामक युवक अचानक गंगा नदी में बह गया है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
डूबने वाले युवक की पहचान आकाश पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। जिसकी स्थानीय पुलिस, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
एक व्यक्ति नीम बीच में नहाने के दौरान डूब गया। व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है। लेकिन अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।