देहरादून: रात में ऑनलाइन खाना मंगा रहे हैं तो ध्यान दें…इतने बजे के बाद नहीं आएगा डिलीवरी बॉय..

0
1

देहरादून:अगर आप भी रात में फूड डिलीवरी बॉयज से खाना मंगाते है तो अब से अपना आर्डर रात 12 बजे से पहले ही दे दें। इसके बाद से किसी का ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। रेस्टोरेंट केवल रात 12 बजे तक ही डिलीवरी बॉय को खाना ले जाने देंगे। इस संबंध में पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। ताकि, इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जा सके।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फूड डिलीवरी बॉयज के संबंध में कई शिकायतें मिल रही हैं। लिहाजा, उनकी भी रात में चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। खाने की आड़ में कई तरह की अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी की जा रही है। ऐसे में सभी रेस्टोरेंट व होटल आदि को हिदायत दी गई है कि वे ऑर्डर पर खाना 12 बजे से पहले ही डिलीवरी बॉयज को दे दें। ताकि, देर रात तक डिलीवरी बॉयज शहर में न घूमें। इससे अनावश्यक सड़क हादसों पर भी लगाम लगाई जा सकती है।

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने सभी रेस्टोरेंट और बार आदि को 11 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने वीकेंड पर भी बार को 11 बजे तक ही बंद करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब डिलीवरी बॉयज की भी देर रात आकस्मिक चेकिंग के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं।

Enews24x7 Team

Comments are closed.