उत्तराखंड को मिली नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी, औली में इस तारीख से होगा आयोजन

0
1

देहरादून। मौसम मेहरबान रहा और पहाड़ बर्फ से लकदक हुए तो ओली में स्कीइंग की कालाबाजियों का पर्यटक और उत्तराखंडवासी लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को दे दी है। अब औली में शीतकालीन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक किया जाएगा। इसके तहत अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नोडिक, स्की माउंटेनिंग प्रतियोगिताएं होंगी।

देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में औली में शीतकालीन खेलों को लेकर चर्चा की गई। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से औली में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उत्तराखंड विंटर गेम संगठन के प्रेसिडेंट हर्ष मनी व्यास ने बताया कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स को लेकर पूरा ओलंपिक संघ बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विंटर गेम के क्षेत्र में देश के सभी राज्यों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रकृति के बदौलत उनके पास औली में मौजूद पूर्व आईएएस अधिकारी के नाम पर बना एसएस पांगती स्लोप इंटरनेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड फेडरेशन (FIS) से अप्रूव्ड स्लोप मौजूद है। ऐसा पूरे भारतवर्ष में केवल उत्तराखंड के पास है। उन्होंने कहा कि औली में मौजूद FIS अप्रूव्ड इसी स्लोप पर उत्तराखंड विंटर गेम संगठन आगामी नेशनल विंटर गेम्स करवाने जा रहा है। बस मौसम और बर्फबारी की दरकार है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.