एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम एनकाउंटर में ढेर…

0
1

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने आज तड़के एनकाउंटर में तांत्रिक नईम बाबा को ढेर कर दिया है। नईम ने अपने सौतेले भाई और उसके परिवार की बेरहमी से हत्या कर दिया था। उसने हत्या के बाद बॉडी को कटर से काटा और फिर बेड के अंदर पैक करके फरार हो गया था।

एसएसपी मेरठ डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्यारोपी नईम मेरठ आया है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली नईम के सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे मेरठ के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि पुलिस की मुठभेड़ लिसाड़ी गेट के पास हुई। आरोपी नईम बाबा 50 हजार का इनामी था। एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया नईम ने दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। वह अपना नाम और रूप बदलकर रह रहा था। पुलिस को इसकी तलाश में जुटी थी।

एसएसपी ने बताया था कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की धन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस महाराष्ट्र, राजिस्थान से लेकर अन्य प्रदेशों में दबिश दे रही थी। इस हत्याकांड में शामिल नज़राना ओर तस्लीम को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज सुबह 4 बजे नईम की पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

बता दें कि नईम ने 9 जनवरी को अपने भाई मोईन, उसकी पत्नी और 3 मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद वो 3 बेटियों और मां की लाश को बेड के अंदर पैक करके भाग गया था।

Enews24x7 Team

Comments are closed.