राशन कार्ड पर मिले चावल के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने कर दी माँ की हत्या

0
2

मयूरभंज।ओडिशा के मयूरभंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, यहां के एक गांव में राशन कार्ड से मिलने वाले चावल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दीं, उसने धारदार हथियार से हमला करा मां को मार डालां आरोपी ने वारदात के बाद सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया।

पहले से था पारिवारिक विवाद

जानकारी के अनुसार, रोहितास और उनके भाई लक्ष्मीकांत सिंह के बीच पहले से ही पारिवारिक तनाव था। यह विवाद उस समय बढ़ गया जब रोहितास और उनकी मां के बीच राशन कार्ड के द्वारा मिले चावल के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच रोहितास ने मां की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। वहीं मां की हत्या करने के बाद, रोहितास ने उसी हथियार का इस्तेमाल कर खुद का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के दौरान, लक्ष्मीकांत घर पर मौजूद नहीं था। वह मजदूरी के काम से बाहर गया हुआ था। लौटने पर उसे घटना का पता चला, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

मां की हत्या के बाद आत्महत्या का प्रयास

वहीं मयूरभंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार गोच्छायत ने बताया, “सरतचंद्रपुर गांव में रायबरी सिंह की हत्या उनके बेटे रोहितास सिंह ने चावल के बंटवारे को लेकर की। हत्या के बाद रोहितास ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज बारिपदा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में बारिपदा सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की जा रही है।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गंभीर हालत में होने के कारण वह बारिपदा के सरकारी अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज करा रहा है। मामले की जांच जारी है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.