देहरादून: निजी स्कूल के वैन चालक ने की 12 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

0
90

देहरादून। राजधानी देहरादून के निजी स्कूल की वैन में 12 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई तो उन्होंने पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिलीं जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 12 साल की बेटी स्कूल वैन से आना जाना करती है। महिला ने वैन चालक पर आरोप लगाया कि ड्राइवर उनकी बेटी को अपने पास बैठाकर गलत नियत से छेड़ता था। जिसके बाद से उनकी बेटी परेशान रहने लगी थी। कई दिनों से वह गुमसुम थी।

ऐसे में उन्होंने पूछा तो बेटी ने उन्हें यह बात बताई। बेटी ने बताया कि वाहन का चालक उसके साथ गलत हरकत करता है। एसएचओ ने बताया इस आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a reply