अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम धामी सख्त, ARTO प्रवर्तन को दिए निलंबित करने के निर्देश

0
42

देहरादून।उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह हुए हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

बता दें कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं। घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है। बस का नम्बर UK12 PA 0061 है।

Comments are closed.