देहरादून: सिंगापुर में नौकरी लगाने के नाम पर महिला सहित परिवार के पांच लोगों को लगाया लाखों का चूना..
देहरादून: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर आए दिन लोगों के साथ लाखों के फर्जीवाड़े की खबर सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है जहाँ सिंगापुर में नौकरी का झांसा दिलाने के नाम पर युवती के साथ-साथ उसके परिवार के लोगों से भी फर्जीवाड़ा किया गया है।
पीड़िता सोनिका रायपुर निवासी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि वह ईसी रोड करनपुर के एक फर्म के ऑफिस में जॉब करती थी। एक दिन फर्म के मालिक ने उसे बताया कि सिंगापुर में एक कंपनी में पाँच वेकेंसी खाली है। पीड़िता ने उसपर विश्वास करते हुए नौकरी के लिए अपने ही परिवार के पाँच सदस्यों की फाइल सिंगापुर के लिए लगा दी। आरोपी ने रजिस्ट्रेशन शुल्क ने नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक लाख रुपये अकाउंट में जमा करवाए और भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही सिंगापुर का वर्क वीजा उन्हें दिलवा देगा।
कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार
पीड़िता ने एक और खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी ने उसी की तरह एक अन्य युवती स्वाति कुमारी निवासी चंद्रबनी को भी ठगी का शिकार बनाया है। आरोपी ने उसके भाइयों को सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा आरोपी अपने ऑफिस से अन्य कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। इस फ्रॉड में आरोपी के साथ उसकी मुंहबोली बहन और अन्य लोगों ने उसका साथ दिया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अजय सिंह ने धोखाधड़ी के आरोप में फर्म संचालक के खिलफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है और बताया कि जाँच के बाद तथ्य सामने आने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।