उत्तराखंड: मौसम पर बड़ा अपडेट, चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी..
उत्तराखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य के चार जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में एवं अन्य जिलों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जना के साथ हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों से अपील है कि वे नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाएं।
देहरादून में पारा 33 पार, उमस से बेहाल देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में तापमान लगातार 33 से 35 डिग्री बना है। जिससे उमस से लोग बेहाल है और त्वचा संबंधी समस्याएं झेल रहे हैं। देहरादून में सोमवार को तापमान 33.4, पंतनगर में 35.2, मुक्तेशवर में 24, नई टिहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, पौड़ी में 11.5, लक्सर में तीन एवं लालढांग में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।