उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग…
देहरादून।भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। राज्य विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा।
बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफो देने के कारण बद्रीनाथ की सीट खाली हो गई थी। जबकि मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। दोनों सीटों पर उपचुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दोनों सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा।