देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

0
1

देहरादून।राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है।

एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है।एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और इसकी जांच में जुट गई हैं।

इसके साथ ही एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, वाहनों और सभी चालकों को एयरपोर्ट टोल बेरियर के पास रोका गया है। बता दें कि इस से पहले भी कई बार देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि आज से पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया।

Enews24x7 Team

Comments are closed.