मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा से जुड़ी खबर सामने आई है। एक्टर को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लगी है। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पौने पांच बजे यह हादसा हुआ है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। रिवॉल्वर के गिरते ही गोली चली, जो उनके घुटने में जाकर लग गई।
जिसके बाद उन्हे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया है कि गोविंदा को अभी आईसीयू में रखा गया है। गोली लगने के कारण उनका बहुत ज्यादा खून बह गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने बुलेट निकाल दी है, लेकिन हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों को कहना है कि अभिनेता दो-तीन दिन अस्पताल में रहेंगे। गोविंदा एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर राजनेता है भी हैं। बीते आम चुनाव में गोविंदा ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार का दामन थामा था। पूर्व कांग्रेस नेता गोविंदा ने मौजूदा साल में ही शिव सेना ज्वॉइन की है।