केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, मंदाकिनी नदी में गिरा बोलेरो वाहन, 14 यात्री थे सवार

0
127

रुद्रप्रयाग।केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। यहां मैक्स वाहन राजमार्ग से गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति का रेस्क्यू जारी है।

यहाँ भी पढ़े: हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 40 मीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। वाहन में यूपी, कोलकाता, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के यात्री सवार थे।

इन लोगों को किया गया रेस्क्यू…

महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)

सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)

पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)

आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)

विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)

पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)

मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)

दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)

सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)

सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)

सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)

मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)

राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)

देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष)

यात्रियों द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार 1 व्यक्ति सुनील दास, निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) भी उनके साथ वाहन में सवार था, जिनकी ढूंढ खोज जारी है।

Comments are closed.