ऋषिकेश में रेलवे ट्रैक पर मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, जांच में जुटी पुलिस
ऋषिकेश। श्यामपुर में हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रॉपर्टी डीलर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान जेडी शर्मा निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। सूचना मिलते ही श्यामपुर चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तभी एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान अवस्था में मिला। उन्होंन कहा कि मृतक के सिर पर लगी चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
यहाँ भी पढ़े: मसूरी में रहस्यमय हालत में महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिलते ही मृतक प्रॉपर्टी डीलर का चचेरा भाई मौके पर पहुंचा। इसी बीच उसने (मृतक प्रॉपर्टी डीलर का चचेरा भाई) बताया कि जेडी शर्मा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनके तीन बेटे हैं, जो शहर से बाहर रहते हैं। श्यामपुर में केवल उनकी पत्नी रहती है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।