नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर दिया है, जिससे अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया है। अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( AB PM-JAY) में शामिल किया जाएगा। सरकार ने बताया कि इस कदम से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। इन परिवारों में 6 करोड़ बुजुर्ग हैं। इन्हें परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग हैं पात्र…
सरकार ने कहा, इस मंजूरी के साथ 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, AB PM-JAY के लाभों का लाभ उठाने के पात्र होंगे। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के जो बुज़ुर्ग पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर किए गए परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं)।
पहले से बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे बुजुर्गों के पास विकल्प…
आगे कहा गया है कि 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के अन्य सभी बुजुर्गों को परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा। 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के जो बुज़ुर्ग पहले से ही अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PMJAY का विकल्प चुन सकते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि 70 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं, वे AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
उल्लेखनीय है कि आम चुनाव 2024 में अपनी पार्टी भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों को बीमा योजना का लाभ दिए जाने का वादा किया था।
परिवार के कितने लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड…
सरकार की ओर से जब किसी स्कीम की शुरुआती की जाती है, तो उसके पात्रता संबंधित जानकारी को जारी करती है। केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना में कोई लिमिट तय नहीं की है। एक परिवार सभी सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन इस स्कीम के लिए पात्र होना आवश्यक है।
कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड…
1- सबसे पहले आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
2- यूजर लॉगिन बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
3- अपने नाम, राशन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए अपनी पात्रता चेक करें।
4- पात्र होने पर अपने और परिजनों का विवरण का सत्यापन करें।
5- सभी जानकारी भरने के बाद अपनी फोटो अपलोड करें।
6- वेरिफिकेशन होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।