KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

KVS Bharti 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 तय की गई है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और अन्य सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत प्राथमिक स्नातक शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), पीआरटी संगीत, सहायक प्राचार्य और उप प्रधानाचार्य जैसे शिक्षण पदों के लिए विभिन्न रिक्तियां भरी जाएंगी। जबकि लाइब्रेरियन, वित्त अधिकारी, सहायक अभियंता (सिविल), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), वरिष्ठ सचिवालय सहायक (UDC), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (LDC), हिंदी अनुवादक, और आशुलिपिक ग्रेड- II सहित गैर-शिक्षण पद भी होंगे।
KVS 2022 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट – kvsangathan.nic.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन के माध्यम से पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

केवीएस भर्ती 2022 : वैकेंसी डिटेल

प्राइमरी टीचर- 6414
पीजीटी- 1409
टीजीटी- 3176
प्राइमरी टीचर म्युजिक- 303
प्रिंसिपल- 239
वाइस प्रिंसिपल- 203
कुल वैकेंसी- 11744

केवीएस भर्ती 2022 : नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी

असिस्टेंट कमिश्नर- 52
लाइब्रेरियन- 355
फाइनेंस ऑफिसर- 6
असिस्टेंट इंजीनियर- 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156
सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट- 322
जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट-702
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 54
कुल- 1649

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here