उत्तराखंड : शिक्षण संस्थानों पर भी मंडराया कोरोना का साया!

देहरादून। प्रदेश में शिक्षण संस्थानों पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। सोमवार को शहर के नामी द दून स्कूल के एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया।
सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि विभाग ने स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने व दो दिन तक बाहरी लोग की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश स्कूल प्रशासन को दिए हैं। साथ ही छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराने को कहा गया है।
इधर डालनवाला क्षेत्र स्थित कारमन स्कूल में भी एक शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल में दो दिन तक बाहरी लोग की आवाजाही पर रोक रहेगी। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं इससे पहले ब्राइटलैंड्स स्‍कूल में भी एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here