सिहरन बढ़ी, पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

देहरादून। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शनिवार सुबह बारिश हुई। मौसम के एकाएक बदलने से सिहरन बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग, चमोली की ऊंची चोटियों के साथ, यमुनोत्रीधाम, औली, खरशालीगांव व चकराता के लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है।
नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में, रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाकों में व श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों और चमोली के ग्वालदम में जोरदार बारिश हो रही है। रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया रहा। नैनीताल, बागेश्वर, डीडीहाट, भीमताल व पिथौरागढ़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं, पिथौरागढ़ में निचले इलाकों में हल्के बादल हैं, धूप निकली है। जसपुर, गरमपानी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में एकाएक गिरावट आ सकती है। इससे सर्दी बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को सर्दी से बचाव और अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here