‘सर’ जडेजा की हुई पॉलिटिक्स में एंट्री… इस पार्टी की ली सदस्यता

0
83

नई दिल्ली। अपनी विधायक पत्नी की ही तरह भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। गुजरात के जामनगर से बीजेपी की टिकट पर विधायक चुनी गईं रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पति की सदस्यता क्रमांक वाली तस्वीर शेयर की। साल 2014 में इसी तरह के सदस्यता अभियान के दौरान और उसके बाद, भाजपा ने कई राज्यों में सरकार बनाई। कुछ राज्यों में तो भाजपा ने पहली बार अपने बूते सरकार बनाई है।

जडेजा अब शुरू करने जा रहे नई पारी…

जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पहले से ही बीजेपी में हैं। वह गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की विधायक हैं। अब रवींद्र जड़ेजा राजनीति में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी में उनकी क्या भूमिका होगी।

Image

 

क्या चुनाव लड़ने वाले हैं जड्डू…

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले रविंद्र जडेजा वैसे भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं। 2023 में आखिरी वनडे खेलने वाले जडेजा क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने के बाद एक्टिव पॉलिटिक्स में नजर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले देखा गया था, उन्होंने कई रोड शो भी किए थे। जडेजा इसी महीने से शुरू होने वाली बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

बीजेपी चला रही है सदस्यता अभियान…

बता दें कि अभी हाल में ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्यता अभियान शुरू किया था। बीजेपी नए सदस्यों को जोड़ रही है। नड्डा ने राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पीएम मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी भाजपा सदस्य के रूप में पार्टी के लिए ताकत का सबसे बड़ा स्रोत होगी। भाजपा अपने मौजूदा सदस्यों की सदस्यता को नवीनीकृत करने और अपने संविधान के अनुरूप हर छह साल में नए सदस्यों को शामिल करने का अभियान चलाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा संगठन है जो अपने संगठनात्मक मामलों को चलाने में लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करती है।

Leave a reply