उत्तराखंड के आयुष प्लान को झटका, NCISM की रेटिंग से बाहर हुए ये 12 आयुष कॉलेज
देहरादून। रेटिंग में उत्तराखंड के कुल बीस कॉलेजों में से महज आठ मानकों पर खरे उतरे जबकि 12 अयोग्य पाए गए। इन 12 कॉलेजों में से एक पूर्व में बंद हो चुका है।
दरअसल, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन की ओर से हाल ही में आयुष कॉलेजों की रेटिंग जारी की गई है। एनसीआईएसएम के मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की ओर से जारी की गई रेटिंग में उत्तराखंड के कुल 20 आयुष कॉलेजों में से मात्र 8 आयुष कॉलेज ही मानकों पर खरे उतरे हैं। प्रदेश में मौजूद 12 कॉलेज मानकों पर अधूरे पाए गए हैं।
एनसीआईएसएम के मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की ओर से देशभर में संचालित आयुष कॉलेज के लिए तय मानकों के आधार पर पहली बार रेटिंग जारी की गई है। एनसीआईएसएम की वेबसाइट पर जारी रेटिंग सूची के अनुसार देश भर में मौजूद 540 आयुष कॉलेजों को शामिल किया गया था। इन सभी आयुष कॉलेज के लिए टाइम मांगों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।इसमें सिर्फ 221 आयुष कॉलेज मानकों पर खरे उतरे। 319 आयुष कॉलेज मानकों पर अधूरे थे। मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने मानकों पर खरे उतरे 221 आयुष कॉलेज को मानकों के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा है।
इसके तहत A रेटिंग में प्रदेशों के 55 आयुष कॉलेजों को शामिल किया गया है। B रेटिंग में प्रदेशों के 55 आयुष कॉलेजों को शामिल किया गया है। C रेटिंग में प्रदेशों के 111 आयुष कॉलेज को शामिल किया गया है। उत्तराखंड राज्य में मौजूद आयुष कॉलेजों की स्थिति की बात करें तो 20 कॉलेजों में से आठ आयुष कॉलेज ही रेटिंग में आ पाए हैं। इसके तहत ए रेटिंग में एक कॉलेज, बी रेटिंग में एक कॉलेज और सी रेटिंग में 6 कॉलेज को शामिल किया गया है।एनसीआईएसएम के मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की ओर से जारी रेटिंग इस बात को बयां कर रही है कि उत्तराखंड में सरकारी आयुष कॉलेज की स्थिति दयनीय है।
A रेटिंग में पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, हरिद्वार को शामिल किया गया है।
B रेटिंग में हिमालयी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, डोईवाला को शामिल किया गया है।
C रेटिंग में हरिद्वार स्थित गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज, देहरादून स्थित दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून स्थित देवभूमि मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, देहरादून स्थित शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च, भगवानपुर स्थित मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज शामिल हैं।