देहरादून: नाले में बही बच्ची का शव SDRF ने किया बरामद, परिजनों में पसरा मातम

0
62

देहरादून।उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन से मार्ग बंद होने की घटना भी सामने आ रही है। वहीं 25 सितंबर को दोपहर बाद देहरादून के मद्रासी कॉलोनी में निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित नाले में गिरी पांच वर्षीय बच्ची प्रियंका का शव 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए आज सुबह से दोबारा एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बच्ची के शव दूधली चौकी के पास सुसवा नदी के किनारे से बरामद किया गया। एसडीआरएफ ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बच्ची का शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Comments are closed.