रहें सावधान, IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट…

0
2

देहरादून।नवंबर का महीना आधे से ज्यादा गुजर चुका है लेकिन उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है, जिसके चलते इन इलाकों का मौसम शुष्क बना हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरे छाए रहने की संभावना है। जिसके चलते दृश्यता कम रहेगी। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

मौसम वैज्ञानिकों के माने तो 22 नवंबर तक हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट रहेगा। इसका सीधा असर मैदानी जिलों के तापमान पर देखने को मिलेगा। वैज्ञानिकों के माने तो उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान गिरने की संभावना है। इसके चलते सुबह ओर शाम के साथ दिन के समय भी ठंड का अहसास होगा।

Enews24x7 Team

Comments are closed.