सलमान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, जानिए धमकी के पीछे का प्लान

0
69

नोएडा।जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई को जो भी धमकी देता है उसकी गैंग उसे जान से मारने की धमकी भिजवा देती है। कभी लेटर और कभी फोन कॉल के जरिए। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लड़के का नाम गुफरान खान है, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है।

मिलीं जानकारी के अनुसार, इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत को आधार बनाकर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। इन्वेटिगेशन में कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला। इसके बाद मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया धमकी देने वाले युवक ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी दी गई है। सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोली भी चलाई गई थी, जिस संबंध में मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, यह आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कराई गई।

नोएडा के सेक्टर 39 से आरोपी अरेस्ट

मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुफरान खान नोएडा में छिपकर रह रहा है। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा आई। यहां नोएडा के सेक्टर 39 इलाके में गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया। गुफरान बरेली का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी गुफरान ने धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए दी थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी गैंग से आरोपी के कनेक्शन की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का हो सकता है।

पिता की हत्या के बाद जीशान को मिली थी धमकी

जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात अपराधियों ने हत्या कर दी थी। जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके कुछ दिन बाद जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Comments are closed.