उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरव जोशी को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, फिरौती नही दी तो…

0
2

हल्द्वानी।यूट्यूबर हल्द्वानी निवासी सौरव जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिली है, यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

पुलिस को दी तहरीर में सौरभ ने कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र मे मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.