देहरादून में ओवर रेटिंग शराब बिक्री पर कार्रवाई, इस जिला आबकारी अधिकारी पर गाज गिरी…

0
3

देहरादून। जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों के बाद जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला पर गाज गिरी है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने उन्हें पद से हटा दिया है और मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब शराब दुकानों पर ओवर रेटिंग की समस्या लगातार बनी रही, और कई बार शिकायतों के बावजूद इसका समाधान नहीं हो पाया।

डीएम ने हाल ही में इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और कई दुकानों पर ओवर रेटिंग की जांच की। कुछ स्थानों पर कार्रवाई के बाद स्थिति में सुधार भी हुआ, लेकिन अन्य दुकानों पर यह समस्या जस की तस रही। इसके बावजूद, शराब दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई और चालान का कोई असर नहीं पड़ा, और ओवर रेटिंग जारी रही।शराब दुकानों पर बढ़ती ओवर रेटिंग और इस मुद्दे पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण, प्रदेश सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। आबकारी विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने के चलते बिंजौला के खिलाफ यह निर्णय लिया गया है। फिलहाल, उनके स्थान पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्रवाई से शराब की दुकानों पर नियंत्रण और सुधार होगा।

Enews24x7 Team

Comments are closed.