Uttarakhand Weather: इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी…

0
59

देहरादून।उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बीते दो दिनों से मौसम साफ नजर आया लेकिन अब एक बार फिर 17 सितंबर यानी आज से राज्य में भारी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की बात करें तो आज देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में साथ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर बदरीनाथ हाईवे पर चटवा पीपल भूस्खलन जोन नासूर बन गया है। पिछले तीन दिनों में यहां घंटों हाईवे बंद रहने के साथ ही यातायात रेंग-रेंग कर चल रहा है। मंगलवार सुबह भी यहां वाहन फंसने हाईवे के दोनों ओर छह किमी लम्बा जाम लग गया, जिसमे 600 से अधिक वाहन यहां फंसे हैं।

Comments are closed.