उत्तराखंड: गैस सिलेंडर का लीकेज ठीक करने के दौरान लगी आग, दंपति समेत तीन लोग बुरी तरह झुलसे

0
146

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों लोगों को उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिलीं जानकरी के अनुसार छोई गांव के रहने वाले राजू आर्य ने बताया उसकी भाभी पूजा आर्य रसोई में काम कर रही थी। इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्य को बुलाया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसी बीच विनोद आर्य ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जोकि इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत है। जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया तो इसी बीच सिलेंडर से तेज आग की लपटे निकली। जिससे तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।

रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था। हमने प्राथमिक उपचार दिया। हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. moonstone 12 March, 2025 at 20:07 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative. I am gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future. Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a reply