उत्तराखंड: नशे के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो बेटे ने कर दी माँ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप बन चुका है। खासकर युवाओं और बच्चों में यह तेजी से अपनी जगह बना रहा है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए बेहद खतरनाक होता है। नशे की लत ने एक बेटे को ही हैवान बना डाला। दन्या के नैनोली गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने अब हत्या के आरोपित बेटे को पकड़ लिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की शाम थाना दन्यां क्षेत्र के ग्राम नैनौली निवासी गोकुल भट्ट ने अपनी 62 वर्षीय माता गोपुली देवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया था। जबकि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इधर, मृतक के पति लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली ने पुलिस में तहरीर सौंप आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर आरोपित की तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि दबिश देकर रविवार को हत्या के आरोपित गोकुल भट्ट 35 वर्ष निवासी नैनोली को दन्यां अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है। नशे के लिये पैसे मांगा करता था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद मारपीट कर उसने अपनी मां की हत्या कर दी।