उत्तराखंड: स्कूल जा रही छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण, छेड़खानी का आरोप…

0
154

चंपावत। देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। चंपावत जनपद के लोहाघाट थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया और नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया तो वे सकते में आ गए। इसी दौरान नाबालिग छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंच गई। परिजनों की पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी तीन से चार के करीब हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

उप जिला अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि पीड़िता छात्रा ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाने की बात कही है। बताया कि छात्रा को जो नशे का पदार्थ सुंघाया है उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले का सही पता चल पाएगा।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. Deon Austin 15 February, 2025 at 05:53 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    whoah this blog is great i love reading your posts. Keep up the great work! You know, many people are hunting around for this info, you could aid them greatly.

Leave a reply