उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

0
126

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार देर रात को बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए। उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री का कामकाज सौंपा गया है। वहीं हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर से आबकारी आयुक्त बनाया गया है। वहीं सी रविशंकर से यूकाडा के सीईओ का कामकाज वापस ले लिया गया है। 2009 बैच के आईएएस युगल किशोर पंत से पर्यटन के अपर सचिव का कामकाज वापस लेकर अपर सचिव पंचायती राज और स्वजल के निदेशक का कामकाज सौंपा गया है।

हीं कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। राजधानी देहरादून की डीएम सोनिका का तबादला किया गया है। सोनिका लंबे समय से देहरादून की डीएम थीं। उनके स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। सोनिका को अपर सचिव सहकारिता के साथ ही यूकाडा के सीईओ का कामकाज सौंपा गया है। हरिद्वार के डीएम भी बदले गए हैं। अब कर्मेंद सिंह हरिद्वार के जिलाधिकारी का कामकाज संभालेंगे। इसके साथ ही अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

 

Enews24x7 Team

0 comments

  1. moonstone 12 March, 2025 at 20:18 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    Wonderful work! That is the kind of information that should be shared around the net. Disgrace on Google for no longer positioning this publish upper! Come on over and talk over with my web site . Thank you =)

Leave a reply