उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

3
130

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार देर रात को बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए। उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री का कामकाज सौंपा गया है। वहीं हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर से आबकारी आयुक्त बनाया गया है। वहीं सी रविशंकर से यूकाडा के सीईओ का कामकाज वापस ले लिया गया है। 2009 बैच के आईएएस युगल किशोर पंत से पर्यटन के अपर सचिव का कामकाज वापस लेकर अपर सचिव पंचायती राज और स्वजल के निदेशक का कामकाज सौंपा गया है।

हीं कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। राजधानी देहरादून की डीएम सोनिका का तबादला किया गया है। सोनिका लंबे समय से देहरादून की डीएम थीं। उनके स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। सोनिका को अपर सचिव सहकारिता के साथ ही यूकाडा के सीईओ का कामकाज सौंपा गया है। हरिद्वार के डीएम भी बदले गए हैं। अब कर्मेंद सिंह हरिद्वार के जिलाधिकारी का कामकाज संभालेंगे। इसके साथ ही अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

 

Enews24x7 Team

3 comments

  1. Jovita Dheel 1 July, 2025 at 04:12

    Hello! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting sick and tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform. I would be fantastic if you could point me in the direction of a good platform.

  2. basket168 login togel 19 August, 2025 at 00:21

    I?¦m no longer positive the place you’re getting your information, but good topic. I needs to spend some time learning more or figuring out more. Thanks for wonderful information I used to be on the lookout for this information for my mission.

Leave a reply